प्रेस रिव्यू: पत्नी को बेचने की कोशिश लेकिन ख़रीददार निकली पुलिस!

नवभारत टाइम्स में छपी एक ख़बर के मुताबिक पत्नी की सुंदरता से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दिल्ली के जीबी रोड पर बेचने की कोशिश की.
सद्दाम नाम के इस व्यक्ति ने एक सुंदर लड़की से दूसरी शादी तो कर ली लेकिन उसे पसंद नहीं था कि लोग उसकी बीवी को घूरें. अक्सर वह लोगों से लड़ने लगा था.
तंग आकर उसने पत्नी को बेचने की तरक़ीब लगाई. पुलिस के मुताबिक़ कमला नगर थाने के एसएचओ सुनील कुमार ढाका को इसकी ख़बर लग गई.
इसके बाद उन्होंने ख़ुद उस शख़्स को फ़ोन किया और ग्राहक होने का नाटक किया. उसने अपनी पत्नी के बदले 1 लाख 20 हज़ार रुपये की क़ीमत मांगी जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.
दैनिक जागरण की ख़बर
कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में क़ानून में संशोधन के लिए वो सरकार का इंतज़ार नहीं करेगी.
अदालत ने पिछले दिनों दिल्ली समेत कई जगहों पर कावड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और चिंता पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि अगर कोई क़ानून अपने हाथ में लेता है तो उसके ख़िलाफ़ सख़्ती से कदम उठाए जाने चाहिए.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाकात की ख़बर छापी है.
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच चरमपंथ, सीमापार घुसपैठ और कश्मीर समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
अख़बार में दोनों की एक तस्वीर भी छपी है जिसमें अजय बिसारिया इमरान ख़ान को तोहफ़े में एक बैट देते नज़र आ रहे हैं.
इमरान ख़ान 18 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान होने वाली हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति के नुक़सान पर चिंता जताते हुए कहा है कि सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले अपना घर जलाकर दिखाएं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के उस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने की अपील की थी.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा है कि राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करना एक ग़लत उदाहरण पेश करेगा.
राजीव गांधी हत्या मामले के सात दोषी साल 1991 से वेल्लोर की सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Comments

Popular posts from this blog

هل مكملات "أوميغا 3" الغذائية مفيدة حقا لمرضى السكري؟

مصر ستواصل جهودها مع الأطراف الفلسطينية لتحقيق المصالحة

ما هي التهديدات الكبرى التي قد تؤدي إلى فناء البشرية؟